Motivational Blogs

           

          दुख हमे जीवन की सीख देता है 


कई बार हम गुलाब की डाल काटकर उसे गीली मिट्टी में यह जानते हुए भी बो देते हैं कि इसमें जड़ नहीं है । अगर हम डाल को लंबे समय तक गीली मिट्टी में रहने देते हैं , तो उससे जड़ निकल आती है , जो कुछ समय बाद गुलाब के पौधे में तब्दील हो जाता है । इसी तरह हर व्यक्ति में गुलाब का खूबसूरत पौधा बनने की क्षमता है । लेकिन इसके लिए थोड़े समय तक गीली मिट्टी में रहने की जरूरत पड़ेगी , ताकि जड़ मजबूत हो सके । हमने दुख को हमेशा नकारात्मक रूप में देखने की धारणा बना ली है । जबकि दुख को सकारात्मक रूप में देखने की आवश्यकता है । और हमें उससे काफी कुछ सीखना है । मनुष्य को सुख और दुख , दोनों से निपटने की क्षमता होनी चाहिए । दोनों हमेशा साथ चलते हैं । अगर दुख नहीं है , तो सुख भी नहीं होगा । हम इंसानों में दुख को नजरंदाज करने की एक सामान्य प्रवृत्ति होती है , जो हमारे लिए ठीक नहीं है । बिना दुख झेले हम अच्छे इंसान नहीं बन पाएंगे , हम अधिक समझदार और संवेदनशील नहीं हो पाएंगे । इसीलिए हमें दुख को पहचानना होगा और उसे गले लगाना होगा । सच्चाई यह है कि जितना आप उससे दूर भागेंगे , उतना ही दुख आपको झेलना होगा । बहुत से लोग खुद को जड़विहीन हो जाने की स्थिति में पाते हैं । यह हमारे दौर की निर्मम सच्चाई है । ऐसे लोगों को सही वातावरण की आवश्यकता है , ऐसी मिट्टी की जरूरत है , जहां व्यक्तित्व की जड़ अच्छे से जम सके । एक संघ , जो प्यारे भाई - बहनों का एक समूह है ऐसे लोगों को सही वातावरण प्रदान करेगा ,और वे लोग बहुत जल्दी बेहतर स्थिति में आ जायेंगे , क्योंकि गुलाब की एक डाल को गुलाबों का गुच्छा बनने में अधिक समय नही लगता...


 

 ऐसे मोटिवेशनल पोस्ट के लिए जुड़े रहे हमारे ब्लॉग पेज से



 आप को अगर हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट               करके बताये और अपने मित्रो से भी शेयर करे



      📚📚  DEV MOTIVATIONAL 📚📚





3 टिप्‍पणियां: